मैड्रिड, एजेंसियां। स्पेन में पिछले चौबीस घंटों में 743 लोगों की मौत हुई है। पांच दिन बाद यह पहला मौका है जब मृतकों की संख्या पूर्ववर्ती दिन के मुकाबले घटने की बजाय बढ़ी है। सोमवार को 637 लोगों की मौत हुई थी। स्पेन में मृतकों की कुल संख्या 13,798 हो गई है। एक सप्ताह पहले के मुकाबले मृत्यु दर अब 5.7 फीसद की दर से बढ़ रही है।
संक्रमित लोगों की तादाद 1,40,510 हो गई है। यूरोप में यह संख्या सर्वाधिक है। दुनिया की बात करें तो सबसे ज्यादा अमेरिका में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। महामारी की सबसे ज्यादा मार बुजुर्गो के केयर होम पर पड़ी है। देश में होने वाली एक तिहाई मौतें इन्हीं केयर होम से जुड़ी हैं। स्पेन की सरकार ने संक्रमण का खतरा पूरी तरह खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर टेस्ट करने का फैसला किया है। इसी कदम के तहत 62,000 लोगों का 21 दिनों में दो बार टेस्ट किया जाएगा, जिससे यह पता लगाया जा सके उनमें संक्रमण कहीं रह तो नहीं गया है। उधर, महामारी के बीच सरकार लॉकडाउन में कुछ छूट देने की योजना पर भी काम कर रही है, लेकिन इसका एलान नहीं किया गया है। जर्मनी के फोक्सवैगन की स्पेन यूनिट ने कहा है कि वह दो सप्ताह में अपनी फैक्ट्री में कामकाज शुरू कर देगी।" alt="" aria-hidden="true" />
जर्मनी के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने मंगलवार को लोगों से स्मार्ट वॉच और फिटनेस बैंड के माध्यम से अपने स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े साझा करने का आग्रह किया है। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण पर नजर रखने के लिए राबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने 'कोरोना डाटा डोनेशन' नामक एक एप बनाया है। इस एप पर लोग बिना अपनी पहचान साबित किए स्वेच्छा से जानकारी साझा कर सकेंगे। इस एप पर व्यक्ति को पोस्टकोड, उम्र और अपना वजन डालना होगा, जिसके बाद यह एप व्यक्ति की गतिविधि, नींद, तापमान के साथ ही शरीर में होने वाले बदलाव पर नजर रखेगा। इस एप से यह अनुमान लगाना आसान होगा कि कहां और कितनी तेजी से कोरोना फैल रहा है। इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने कहा कि इस एप को एक निजी कंपनी के साथ मिलकर डेवलप किया गया है, लेकिन यह कोरोना टेस्ट का विकल्प नहीं हो सकता है।
डेनमार्क में 15 अप्रैल से डे केयर नर्सरी, किंडरगार्डेन और प्राइमरी स्कूल खोल दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री मैट फ्रेडिरिक्शन ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन में रियायत देने का यह सही समय है। हालांकि इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ ही अपने हाथों को धोते रहना पड़ेगा।
देश मौतें संक्रमित
इटली 16,523 132,547
स्पेन 13,798 140510
अमेरिका 11,011 369,179
फ्रांस 8,911 98,010
ब्रिटेन 5373 51,608
ईरान 3,872 62,589
चीन 3331 81,740